For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, दिल्ली निवासी महिला गिरफ्तार

03:11 PM Jun 03, 2025 IST
नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी  दिल्ली निवासी महिला गिरफ्तार
Advertisement

फतेहाबाद, 3 जून (हप्र) : भूना थाना पुलिस ने नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली की निवासी रितु पत्नी राधेश्याम को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

भूना थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि वर्ष 2022 में गांव धौलू निवासी विकास ने शिकायत दर्ज कराई थी। विकास ने बताया कि उसके पड़ोसी कृष्ण ने बताया था कि जल्लोपुर निवासी गुरमंगत सिंह, उनकी पत्नी सतिन्द्र कौर और पुत्र बब्बू उसके भाई को नौकरी दिलवा चुके हैं और वे भी उसे नौकरी दिलवा सकते हैं।

विकास ने बताया कि उसने अपने भाई दिनेश, चचेरे भाई विष्णु, ममेरे भाई संजय और प्रदीप के साथ मिलकर नौकरी दिलवाने के नाम पर आरोपियों को 30 लाख 65 हजार रुपये सौंपे। इसके बावजूद किसी की नौकरी नहीं लगी और न ही संतोषजनक जवाब मिला। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने झूठे आश्वासन दिए कि भर्ती हो चुकी है और जॉइनिंग पत्र भेजा गया है।

Advertisement

विकास ने आरोप लगाया कि गुरमंगत ने सेना में कार्यरत अपने रिश्तेदार की मदद से एक फर्जी जॉइनिंग लेटर बनवाकर उन्हें दिया। जब फर्जी दस्तावेज़ों पर सवाल उठाए गए तो आरोपियों ने विकास और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

इसके अलावा, विकास ने बताया कि अगस्त 2021 में पैसे वापस लेने के बहाने उसे हिसार बुलाकर कार से कुचलने की कोशिश की गई। बाद में गुरमंगत और उसके साथी दलबीर सिंह ने मिलकर उस पर झूठी शिकायत भी दर्ज करवाई।

इस मामले में पुलिस ने रितु को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Advertisement
Advertisement