Delhi Pollution: दिल्ली में जारी वायु प्रदूषण का कहर, खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा)
Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में पहुंच गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 223 दर्ज किया गया। दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशन में से केवल जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई।
प्रति घंटे आंकड़े उपलब्ध कराने वाले समीर ऐप के अनुसार, 27 निगरानी स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘खराब' श्रेणी में बताया, जबकि शेष ‘मध्यम' श्रेणी में थे। दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई थी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 को ‘संतोषजनक', 101 से 200 को ‘मध्यम', 201 से 300 को ‘खराब', 301 से 400 को ‘बेहद खराब' और 401 से 500 को ‘गंभीर' माना जाता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रात का तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इसम मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है।