Delhi Politics : केजरीवाल ने PM मोदी के कटाक्षों पर किया पलटवार, कहा- मेरा काम BJP के लिए ‘आपदा, शीशमहल की बात करना शोभा नहीं देता
नई दिल्ली, 3 जनवरी (भाषा)
Delhi Politics : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘आपदा'' और ‘‘शीशमहल'' वाले कटाक्षों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में आपदा का सामना कर रही है, क्योंकि उसके पास राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा, विमर्श या मुद्दा नहीं है।
दिल्ली के अशोक विहार में मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि उन्होंने अपने लिए ‘‘शीशमहल'' बनाने के बजाय देश के 4 करोड़ लोगों के पक्के घर के सपने को पूरा करने के लिए काम किया। मोदी के इस बयान पर केजरीवाल बोले, ‘‘शीशमहल की बात करना ऐसे व्यक्ति को शोभा नहीं देता जिन्होंने अपने लिए 2,700 करोड़ का घर बनवाया हो। 8,400 करोड़ के हवाई जहाज में सफर करते हों और 10 लाख का सूट पहनते हों।'' भाजपा ने केजरीवाल को घेरने के लिए 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले को ‘‘शीशमहल'' करार दिया है, जिसमें वह मुख्यमंत्री के रूप में रहते थे। कथित तौर पर इसमें महंगी घरेलू सुविधाएं मौजूद हैं।
केजरीवाल ने कहा कि वह आरोप-प्रत्यारोप के खेल में नहीं पड़ना चाहते, क्योंकि वह कभी भी ‘‘व्यक्तिगत हमलों'' में शामिल नहीं रहे हैं। झुग्गीवासियों के लिए 1,675 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए मोदी ने आम आप और केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए चुनावी बिगुल फूंका और दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी को शहर के लिए ‘‘आपदा'' बताया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘अपने 43 मिनट के भाषण में मोदी ने केवल दिल्ली की जनता और उनकी ओर से दिए गए विशाल जनादेश वाली निर्वाचित सरकार को गाली दी, लेकिन केंद्र द्वारा शहर के लिए किए गए किसी काम का जिक्र नहीं कर सके।''
पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की ‘‘आपदा'' का सामना कर रही है और लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन न तो मोदी और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनकी बात सुन रहे हैं। मैं मोदी जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह अमित शाह जी से कहें कि वह राजनीतिक दलों को तोड़ने और विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाने के बजाय कानून-व्यवस्था के मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान दें। केजरीवाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह दिल्ली में ‘आपदा' का सामना कर रही है क्योंकि उसके पास फरवरी में दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा, विमर्श और मुद्दा नहीं है।
‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘‘केजरीवाल द्वारा किया गया काम भाजपा के लिए ‘‘आपदा'' प्रतीत होता है, लेकिन वही दिल्ली के लोगों के लिए आशीर्वाद जैसा है।'' मुख्यमंत्री आतिशी के साथ केजरीवाल ने दिल्ली में ‘आप' सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बात की। उन्होंने मोदी द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास ऐसी सरकार है जो चुनाव के समय आधारशिला रखने के बजाय लोगों के लिए काम करती है।''