Delhi Politics : LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का रिएक्शन, बोलीं- दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए, गंदी राजनीति न करें
चंडीगढ़, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू)
दिल्ली की राजनीति में इस दिनों हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के एक बयान को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी और एलजी (उप राज्यपाल) विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने आ गए हैं।
दरअसल, एलजी सक्सेना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल द्वारा उनको 'कामचलाऊ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि जिस प्रकार से केजरीवाल द्वारा आपकी उपस्थिति में अनाधिकृत रूप से योजनाओं की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं, इससे मुख्मंत्री के पद व मंत्री परिषद् की गरिमा धूमिल हुई है। केजरीवाल बिना किसी तथ्य के परिवहन विभाग तथा अन्य जांच एजेंसियों द्वारा जांच कर आपको जेल भेजने की बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं। ऐसे बयानों से यह भी इंगित होता है कि आपको अपने ही अधीन काम करने वाले विभागों के क्रियाकलापों की कोई खबर नहीं है।
आज तो समाचार के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ कि परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आपको लिखकर सूचित किया है कि उनकी तरफ से ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और न ही कभी ऐसा करने की बात हुई। उन्होंने केजरीवाल के बयानों को पूरी तरह से नकारते हुए उन्हें तथ्यविहीन और भ्रामक बताया है।
मुख्यमंत्री का आया ऐसा रिएक्शन...
वहीं उनके इस बयान पर अब मुख्यमंत्री का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि आप गंदी राजनीति करने की जगह दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए। अरविंद केजरीवाल जी ने साढ़े नौ साल दिल्ली की बेहतरी के लिए काम किया। मैं उनके दिखाए रास्ते पर सरकार चला रहीं हूं। दिल्ली की जनता ने बार-बार अरविंद केजरीवाल पर विश्वास दिखाया है।