मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली पुलिस का विदेशी चंदा लेने का आरोप गलत, वेबसाइट बंद करने की कोशिश : ऑल्ट न्यूज

09:50 PM Jul 04, 2022 IST

नयी दिल्ली, 4 जुलाई (एजेंसी) 

Advertisement

फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ‘ऑल्ट न्यूज’ ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के उस आरोप को खारिज किया कि कानून का उल्लंघन कर वेबसाइट को विदेशी स्रोत से धनराशि मिली। ‘ऑल्ट न्यूज’ ने यह भी दावा किया कि उसके विरूद्ध लगाये गये विभिन्न आरोप वेबसाइट को बंद करने की कोशिश है। ‘ऑल्ट न्यूज’ ने ट्विटर पर पोस्ट किये गये बयान में कहा, ‘‘आरोपों में दावा किया गया है कि हमें ऐसे विदेशी स्रोत से रकम मिली जिनसे हम चंदा नहीं ले सकते हैं। ये आरोप सरासर गलत हैं।’ दिल्ली पुलिस ने कहा था कि ‘ऑल्ट न्यूज’ जिस प्रवदा मीडिया के अंतर्गत चल रही है, उसे विभिन्न लेन देन के माध्यम से दो लाख रुपये से अधिक की धनराशि मिली है जिनके या तो मोबाइल फोन नंबर या आईपी एड्रेस अन्य देश के हैं। ‘ऑल्ट न्यूज’ के बयान में कहा गया है, ‘‘हमारा भुगतान मंच, जिसके जरिए हम चंदा प्राप्त करते हैं, वह विदेशी स्रोतों से रकम ग्रहण ही नहीं करता है तथा हमने बस भारतीय बैंक के खातों से ही चंदा लिये हैं।’ बयान के अनुसार इन माध्यमों से प्राप्त सभी चंदे संगठन के बैंक खाते में जाते हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने शनिवार को ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थाक मोहम्मद जुबैर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिन्हें पिछले सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वेबसाइट ने कहा, ‘‘संगठन से जुड़े व्यक्तियों का अपने निजी खाते में चंदे लेने का आरोप भी गलत है, क्योंकि संगठन से जुड़े व्यक्तियों को बस मासिक पारिश्रमिक मिलती है।’ वेबसाइट ने कहा, ‘यह सब हमारे उस गंभीर कार्य को बंद करने का प्रयास है जो हम करते हैं तथा वेबसाइट को बंद करने के इस प्रयास का हम डटकर मुकाबला करेंगे और विजयी बनकर सामने आयेंगे।’

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
‘दिल्लीकोशिशन्यूज़न्यूज,पुलिसविदेशीवेबसाइट