मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi Police News उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस परिसर में लगी आग, कई वाहन जलकर क्षतिग्रस्त

09:33 AM Apr 06, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

नयी दिल्ली, 6 अप्रैल (एजेंसी) 

Advertisement

Delhi Police News उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद स्थित एक पुलिस परिसर (मालखाना) में रविवार तड़के आग लग गई, जिससे परिसर में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना तड़के करीब 4:30 बजे मिली। दमकल विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात गाड़ियां मौके पर भेजीं। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 6:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

Advertisement

हालांकि आग बुझा दी गई है, लेकिन प्रशीतन (कूलिंग) कार्य अभी भी जारी है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि आग किन कारणों से लगी और कुल कितनी क्षति हुई है।

Advertisement
Tags :
cooling operationdelhi newsfire incidentfire servicenortheast delhipolice complexstorehouse firevehicles damagedwazirabadआग की घटनाउत्तर पूर्वी दिल्लीदमकल सेवादिल्ली आगदिल्ली समाचार. delhi fireपुलिस परिसरप्रशीतन अभियानमालखानावजीराबादवाहन क्षतिग्रस्त