Delhi Parliament Suicide News: संसद भवन के पास दिल दहला देने वाली घटना, पेट्रोल छिड़क एक व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, 90% झुलसा
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Delhi Parliament Suicide News: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने नए संसद भवन के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया, बुधवार को एक व्यक्ति ने नए संसद भवन के पास खुद को आग लगाने का कोशिश की। घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई गई।
रिपोर्ट के अनुसार, आत्मदाह की घटना नई दिल्ली में संसद भवन के सामने स्थित रेलवे भवन के पास हुई। आदमी को बचाने के लिए तुरंत एक दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया, "संसद भवन के सामने रेलवे भवन के पास हुई घटना के बारे में दोपहर करीब 3.35 बजे एक कॉल मिली और एक दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा गया।"
आग लगाने वाला आदमी कौन था?
डीसीपी नई दिल्ली देवेश महला के अनुसार, आदमी की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई , जो उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। जितेंद्र ने संसद के सामने स्थित पार्क में खुद को आग लगा ली और फिर मुख्य द्वार की ओर भाग गया। अधिकारी ने कहा कि संसद के पास तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और आदमी को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने कहा, "आज, जितेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने रेल भवन चौराहे पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आग को तुरंत बुझा दिया गया। उसकी उम्र करीब 30-35 साल है। जांच में पता चला है कि वह यूपी के बागपत का रहने वाला है और बागपत में उसके खिलाफ 2021 में दर्ज एक मामले की वजह से वह कुछ परेशानी में है। उसे अस्पताल भेज दिया गया है।"
खबरों के मुताबिक, जितेंद्र 90 प्रतिशत तक जल गया है और उसे शहर के आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि कथित तौर पर 'बहुत गंभीर' हालत में रहने वाले व्यक्ति ने आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल जैसे पदार्थ का इस्तेमाल किया। वहीं, स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस और कुछ नागरिकों ने आग पर काबू पा लिया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना बागपत में व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ी हो सकती है। आगे की जांच जारी है।"
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि सुसाइड नोट में क्या लिखा गया है।