मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi News: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला लावारिस बैग, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

10:18 AM May 03, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो। ट्रिब्यून

नयी दिल्ली, 3 मई (भाषा)

Advertisement

Delhi News: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक गेट पर शनिवार को एक लावारिस बैग मिला जिसके बाद बम निरोधक दस्ते तथा श्वान दस्तों को मौके पर भेजा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि एक दमकल गाड़ी को भी मौके पर भेजा गया है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Advertisement

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह सात बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली कि स्टेशन के गेट नंबर आठ पर एक लावारिस बैग पड़ा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ इससे संदेह पैदा हुआ और हमने घटनास्थल पर एक दमकल गाड़ी भेजी।''

उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और तलाश अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Advertisement
Tags :
delhi newsdelhi railway stationdelhi station bombHindi Newsदिल्ली रेलवे स्टेशनदिल्ली समाचारदिल्ली स्टेशन बमहिंदी समाचार