मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi Liquor Scam : शराब घोटाले के ‘आर्किटेक्ट' हैं सिसोदिया, डरकर पटपड़गंज से भाग गए : राहुल

07:44 PM Jan 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नई दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा)

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के कथित शराब घोटाले का उल्लेख करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस घोटाले के ‘आर्किटेक्ट' हैं और वह डरकर अपनी सीट पटपड़गंज से भागकर जंगपुरा चले गए।

उन्होंने यहां पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया को निशाने पर लिया। पिछले तीन बार से पटपड़गंज से चुनाव जीतने वाले सिसोदिया इस बार जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पटपड़गंज सीट से इस बार आप से अवध ओझा, कांग्रेस से चौधरी अनिल कुमार और भाजपा से रवींद्र नेगी उम्मीदवार हैं।

Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यहां अनिल चौधरी (कांग्रेस उम्मीदवार) हैं उनका पूरा समर्थन करिये।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यहां पहले सोसोदिया जी थे, जो केजरीवाल जी के साथ शराब के घोटाले के ‘आर्किटेक्ट' हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया, वह डर के मारे भागकर चले गए।''

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyArvind KejriwalDainik Tribune newsDelhi Liquor ScamHindi Newslatest newsManish SisodiaRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज