दिल्ली ने ‘आप’ के फर्जी विकास मॉडल को किया खारिज : अरविंद खन्ना
संगरूर, 8 फरवरी (निस)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी (आप) के फर्जी विकास मॉडल को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का यह फैसला आने वाले समय में पंजाब के लिए भी संकेत है, जहां आम आदमी पार्टी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। आज यहां जारी एक बयान में खन्ना ने कहा कि आप ने झूठे वादों और दिखावटी दावों से जनता को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पंजाब में सरकार की गलत बयानी और वादाखिलाफी ने उसका असली चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने दिल्ली की जनता के फैसले को सराहनीय बताते हुए पंजाब की जनता से भी अपील की कि वे दिल्लीवासियों से सीख लें और आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार रहें।
खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पंजाब में भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आवश्यकता है।