दिल्ली हनुमान अखाड़ा के पहलवान कलवा गुर्जर ने जीती एक लाख की कुश्ती
10:57 AM Mar 23, 2024 IST
समालखा, 22 मार्च (निस)
चुलकाना धाम में श्रीश्याम फाल्गुनोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इनामी दंगल का विजेता दिल्ली के हनुमान अखाड़ा के भारत केसरी पहलवान कलवा गुर्जर को घोषित किया गया। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने दंगल की पहली 1 लाख व दूसरी 51 हजार रुपए इनाम की कुश्ती के विजेताओं को अपने निजी कोष से सहयोग राशि भेंट कर सम्मानित किया।
श्रीश्याम बाबा के फाल्गुनी उत्सव पर ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर के सहयोग से वार्षिक इनामी दंगल का आयोजन किया। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के नामी पहलवानों ने दांव पेच दिखाए।
Advertisement
Advertisement