मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi Fire : रोहिणी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 2 बच्चों की मौत; 800 झुग्गियां जलकर खाक

07:45 PM Apr 27, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Delhi Fire : दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-17 में रविवार सुबह झुग्गियों में लगी भीषण आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, लेकिन घटनास्थल पर शीतलन अभियान अभी जारी है। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि घटनास्थल से दो बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए, जिनकी उम्र क्रमश: ढाई साल और 3 साल है। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न करीब 11:55 बजे घटना की सूचना मिली थी। हमें सेक्टर 17 में श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के पास आग लगने की सूचना मिली।

Advertisement

हमने तुरंत दमकल की 17 गाड़ियों को भेजा। हमने अपराह्न 12.40 बजे पाया कि बहुत भीषण आग लगी हुई है, जिसके बाद अधिक गाड़ियों और कर्मियों को बुलाया गया। आग लगने से करीब पांच एकड़ में फैली 800 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। जब अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तो आसमान में धुएं का घना गुबार उठ रहा था।

आग पर पूरी तरह से काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। शीतलन अभियान अब भी जारी है। दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। आग अब पूरी तरह से काबू में है। शीतलन अभियान जारी है। घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के साथ-साथ पुलिस की कई टीम भी तैनात की गई हैं। सबसे पहले एक झुग्गी में आग लगी थी और इसने तुरंत पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। स्थान के कारण अग्निशमन कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रभावित क्षेत्र के सामने चारदीवारी वाला एक आवासीय परिसर है, जिससे वहां पहुंचना बेहद मुश्किल है।

दमकल गाड़ियों को एक के पीछे एक खड़ा करना पड़ा, जिससे अभियान में देरी हुई। पुलिस आग लगने के वास्तविक कारण की जांच करेगी। प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि आग संभवतः इलाके के भीतर ही लगी होगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi Fire Servicedelhi newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज