For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली चुनाव : घोषणा पत्र के लिए लोगों की राय लेगी भाजपा

06:15 AM Dec 03, 2024 IST
दिल्ली चुनाव   घोषणा पत्र के लिए लोगों की राय लेगी भाजपा
नयी दिल्ली में सोमवार को भाजपा के घोषणा पत्र के लिए सुझाव आमंत्रित करने को फोन नंबर जारी करते रामवीर सिंह बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा। -मुकेश अग्रवाल
Advertisement

नयी दिल्ली, 2 दिसंबर (एजेंसी)
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘मेरी दिल्ली मेरा संकल्प भाजपा’ थीम के तहत अपने घोषणा पत्र के लिए यह पांच दिसंबर से समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क साधेगी। दक्षिण दिल्ली से सांसद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक फोन नंबर भी जारी कर पार्टी के घोषणा पत्र के लिए सोशल मीडिया के जरिये सुझाव आमंत्रित किए। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में और जिला स्तर पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं घोषणा पत्र समिति के सदस्यों को दिल्ली के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है। इनमें प्रवेश वर्मा को चांदनी चौक, अरविंदर सिंह लवली को नयी दिल्ली, सतीश उपाध्याय को पूर्वी दिल्ली, कैलाश गहलोत और अभिषेक टंडन को दक्षिण दिल्ली तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और विजय गोयल को उत्तर पश्चिम दिल्ली का प्रभार दिया गया है। बिधूड़ी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी पार्टी घोषणा पत्र के लिए लोगों की प्रतिक्रियाएं प्राप्त करने संबंधी विभिन्न गतिविधियों के समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होना है।
बिधूड़ी ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए प्रत्येक जिले में वीडियो वाहन तैनात किये जाएंगे। प्रदेश भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा सात दिसंबर को वीडियो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बिधूड़ी ने इन दावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आलोचना की कि सत्ता में आने पर भाजपा मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी सुविधाएं खत्म कर देगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement