Delhi Elections 2025 : दिल्ली पुलिस ने मतदान केंद्र के अंदर ‘रील' बनाने को लेकर दी चेतावनी, सख्त दिशा-निर्देश जारी
नई दिल्ली, 3 फरवरी (भाषा)
Delhi Elections 2025 : दिल्ली पुलिस ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सोशल मीडिया ‘रील' बनाने के खिलाफ चेतावनी दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सोमवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस आयुक्त (कानून -व्यवस्था जोन- 2) मधुप तिवारी ने कहा कि इस नियम का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन आयोग के सख्त दिशा-निर्देश हैं कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। हर मतदान केंद्र पर यही संदेश भी प्रदर्शित किया जाएगा।
इस नियम का उद्देश्य व्यवधानों को रोकना और चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को बनाए रखना है। पुलिस ने मतदाताओं से दिशा-निर्देशों का पालन करने और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा या व्यवस्था से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि से दूर रहने का आग्रह किया है।
पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई मतदान केंद्रों के अंदर की तस्वीरें या वीडियो तो पोस्ट नहीं कर रहा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 को होगा जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।