For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Election 2025 : PM मोदी ने केजरीवाल पर कसा तंज- "हमने लाखों करोड़ रुपए बचाए, ‘शीशमहल' नहीं देश के लिए किए उपयोग'

07:50 PM Feb 04, 2025 IST
delhi election 2025   pm मोदी ने केजरीवाल पर कसा तंज   हमने लाखों करोड़ रुपए बचाए  ‘शीशमहल  नहीं देश के लिए किए उपयोग
Advertisement

नई दिल्ली, 4 फरवरी (भाषा)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग कदमों से लाखों करोड़ रुपए की बचत की, लेकिन इसका उपयोग ‘शीशमहल' बनाने पर नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए किया है।

उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार में कोई घोटाले नहीं होने से लाखों करोड़ रुपए बचे हैं। प्रधानमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले ‘शीशमहल' (केजरीवाल का पूर्व आधिकारिक निवास) का मुद्दा उठाया।

Advertisement

भाजपा और कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर करोड़ रुपए खर्च किए। मोदी ने कहा, ‘‘पहले अखबारों की हेडलाइन (शीर्षक) हुआ करती थी- इतने लाख के घोटाले... 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपए बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपए की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है।'' उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘कुछ नेताओं का फोकस (ध्यान) जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है।

Advertisement
Tags :
Advertisement