मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi: टेम्पो में आगे की सीट को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने पिता की गोली मारकर की हत्या

09:25 AM Jun 28, 2025 IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा)

Advertisement

Delhi:  उत्तर दिल्ली के तिमारपुर इलाके में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 26 वर्षीय युवक ने टैंपो में महज आगे की सीट को लेकर हुए विवाद में अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जिसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक दीपक के रूप में पहचाने गए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में इस्तेमाल की गई बंदूक और 11 कारतूस बरामद किए गए है। घटना बृहस्पतिवार शाम करीब 7.30 बजे तिमारपुर के एमएस ब्लॉक के पास हुई, जहां गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे।

Advertisement

सूत्र ने बताया, ‘‘पुलिस ने फुटपाथ पर खून से लथपथ एक व्यक्ति को पड़ा हुआ पाया, जबकि स्थानीय लोग आरोपी से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे।'' पीड़ित की पहचान 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई, जो सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त उप-निरीक्षक थे।

सूत्रों ने बताया कि सिंह को एचआरएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने कहा कि गोली उनके बाएं गाल पर लगी थी, जिससे उनके चेहरे पर कई छर्रे लगे थे।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छह महीने पहले सीआईएसएफ से सेवानिवृत्त सुरेंद्र सिंह का परिवार उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव में बसने की तैयारी कर रहा था।

पुलिस से जुड़े सूत्र ने बताया कि उन्होंने एक वाहन किराये पर लिया और उसमें अपना सामान लाद रहे थे, तभी सुरेन्द्र और दीपक के बीच इस बात पर बहस शुरू हो गई कि आगे की सीट पर कौन बैठेगा। उसने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Delhi Auto Disputedelhi newsfather's murderHindi Newsदिल्ली आटो झगड़ादिल्ली समाचारपिता की हत्याहिंदी समाचार