Delhi Coaching Centre: दिल्ली में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा/एएनआई)
Delhi Coaching Centre: राष्ट्रीय राजधानी के एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट' में बारिश का पानी भर जाने से तीन अभ्यर्थियों की मौत होने के बाद दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने रविवार को निर्देश दिया कि बेसमेंट में संचालित की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त को निर्देश दिया कि वह दिल्ली में एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो ‘बेसमेंट' में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे भवन उपनियमों का उल्लंघन हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं।
Delhi's Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident: Mayor Shelly Oberoi directs the MCD Commissioner that all such coaching centres across Delhi which are under the jurisdiction of MCD and running commercial activities in basements which are in violation of building bye-laws and… pic.twitter.com/xI02IUMEzE
— ANI (@ANI) July 28, 2024
ओबेरॉय ने इस बात की भी जांच कराने की मांग की कि क्या इस घटना के लिए एमसीडी का कोई अधिकारी जिम्मेदार है। मध्य दिल्ली के ‘ओल्ड राजेंद्र नगर' इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट' में पानी भर जाने से शनिवार को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई।
#WATCH | On Delhi's Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident, Mayor Shelly Oberoi says, "...It is sad that 3 children have died. I have written to the MCD Commissioner that strict action should be taken against all such coaching centres across Delhi which are under the… pic.twitter.com/aIwaAEVjFL
— ANI (@ANI) July 28, 2024
ओबेरॉय ने कहा, ‘‘राजेंद्र नगर में एक निजी कोचिंग संस्थान में कुछ अभ्यर्थी कल पानी भरने के कारण फंस गए और उनमें से तीन की जान चली गई। यह बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना की गहन जांच किए जाने और मामले में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जरूरत है।''
यह भी पढ़ें: IAS Coaching Center: दिल्ली में बेसमेंट में बने IAS कोचिंग सेंटर में जलभराव, 3 स्टूडेंट की मौत
महापौर ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के किसी भी इलाके में ऐसी घटना दोबारा न हो।'' उन्होंने एमसीडी आयुक्त को ‘बेसमेंट' में संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने और मामले की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या एमसीडी का कोई अधिकारी भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है।
राजेंद्र नगर की दुखद घटना के बाद मेयर @OberoiShelly जी ने MCD कमिश्नर को जारी किए निर्देश
♦️ गैरकानूनी तरीक़े से Basement में चल रहे कोचिंग सेंटर्स पर सख़्त से सख़्त एक्शन लिया जाए
♦️ कल हुई दुर्घटना की जांच हो और ज़िम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए
♦️ Basement को ग़लत… pic.twitter.com/I8QLA0s77A
— AAP (@AamAadmiParty) July 28, 2024
ओबेरॉय ने कहा, ‘‘यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।'' इस सप्ताह की शुरुआत में, मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में भारी बारिश के बाद लोहे के दरवाजे को छूने से 26 वर्षीय एक सिविल सेवा अभ्यर्थी की करंट लगने से मौत हो गई थी।