Delhi BJP manifesto: भाजपा का दिल्ली में KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का वादा
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा)
Delhi BJP manifesto: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र (घोषणापत्र) का दूसरा भाग जारी किया। ठाकुर ने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की, जिसमें सरकारी संस्थानों में किंडरगार्टन से स्नातकोत्तर स्तर तक के जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा शामिल है।
घोषणापत्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन का भी वादा किया गया है, जिसमें दो प्रयासों के लिए 15,000 रुपये की पेशकश की गई है।
पार्टी ने भीमराव आंबेडकर स्टाइपेंड योजना के तहत, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कौशल केंद्रों में तकनीकी पाठ्यक्रमों की शिक्षा लेने वाले अनुसूचित जाति समुदाय के छात्रों को हर महीने 1,000 रुपये का वजीफा देने की घोषणा की।
भाजपा ने 10 लाख रुपये के जीवन बीमा और ड्राइवरों के लिए 5 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का वादा करते हुए एक ऑटो-टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड के गठन का भी वादा दिया है।
इसी तरह, पार्टी ने घरेलू कामगारों के लिए एक कल्याण बोर्ड बनाने का भी वादा किया है, जिसमें समान बीमा लाभ हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगर भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आती है तो आप सरकार की ‘अनियमितताओं' और ‘घोटालों' की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करेगी।
ठाकुर ने दिल्ली में जल जीवन मिशन को लागू करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की और सत्ता में आने पर बुनियादी ढांचे में सुधार और कल्याण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई। इससे पहले, 17 जनवरी को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के घोषणा पत्र का पहला हिस्सा जारी किया था।
इसमें मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने का आश्वासन और 60-70 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये की मासिक पेंशन और 70 वर्ष से अधिक लोगों के लिए 3,000 रुपये की मासिक पेंशन जैसे वादे शामिल थे।
महिलाओं के लिए पार्टी ने मातृ सुरक्षा वंदना योजना शुरू करने की घोषणा की थी जिसके तहत छह पोषण किट और प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाने का वादा शामिल है।
भाजपा ने आखिरी बार 27 साल पहले दिल्ली की सत्ता संभाली थी। इसके बाद से वह यहां की सत्ता से बाहर है। पार्टी 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में क्रमशः केवल तीन और आठ सीट ही हासिल कर पाई है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
भाजपा का घोषणापत्र ‘खतरनाक', सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी: केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी घोषणापत्र को ‘‘देश के लिए खतरनाक'' बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी सत्ता में आने पर सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद करने और मोहल्ला क्लीनिक सहित मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को खत्म करने की योजना बना रही है।
केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में भाजपा पर घोषणापत्र में अपने ‘‘असली इरादे'' उजागर करने का आरोप लगाया और मतदाताओं को पार्टी का समर्थन नहीं करने को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वे मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं खत्म कर देंगे और दिल्ली में गरीबों के लिए जीना मुश्किल कर देंगे। यह आम आदमी के कल्याण पर सीधा हमला है।''
केजरीवाल ने लोगों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करते हुए दावा किया कि पार्टी की नीतियां देश के भविष्य को खतरे में डाल देंगी और दिल्ली के गरीबों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का संकल्प पत्र सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का खाका है, जो कई लोगों के लिए जीवन रेखा रहे हैं।'' भाजपा ने अब तक इन आरोपों का जवाब नहीं दिया है।