दिल्ली विधानसभा चुनाव आज, हरियाणा सीमा पर संदिग्ध वाहनों की जांच
बहादुरगढ़, 4 फरवरी (निस)
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए राजधानी दिल्ली के तमाम बॉर्डरों पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि राजधानी दिल्ली में चुनाव मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के लिए किसी भी तरह की अवैध शराब या फिर कैश ना जा सके।
टिकरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग नाके लगाए हैं जहां वाहनों की चेकिंग की जा रही है। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर सोमवार को थम चुका है। बुधवार सुबह 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। इस मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस आपसी कोआर्डिनेशन के जरिए राजधानी दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी कच्चे और पक्के रास्तों पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। संदिग्ध वाहनों को रुकवाकर उनका रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए अवैध शराब और भारी मात्रा में कैश राजधानी दिल्ली में न जा सके, इसके लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए है। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस ने दिल्ली के तमाम बॉर्डरों पर सख्ती बढ़ाई है।