मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi Assembly Elections : चुनाव से पहले आतिशी ने लोगों से मांगे पैसे, शुरु किया चंदा अभियान

12:12 PM Jan 12, 2025 IST

नई दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Atishi Marlena : दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रविवार को चंदा अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी पार्टी की काम और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन करेंगे। आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंदे के लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया और कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ‘आप' ने हमेशा आम आदमी के छोटे-छोटे दान की मदद से चुनाव लड़ा है, जिससे उसे काम और ईमानदारी की राजनीति करने में मदद मिली है। दिसंबर में ‘‘ ‘आप' के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक ‘क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म' शुरू कर प्रचार अभियान के लिए लोगों से वित्तीय मदद मांगी थी।

बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Assembly ElectionsAtishi MarlenaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Assembly ElectionsDelhi assembly elections 2025Hindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज