Delhi Assembly Elections 2025 : केजरीवाल का दावा- रमेश बिधूड़ी को CM पद का उम्मीदवार बनाएगी BJP; शाह का आया ऐसा रिएक्शन
Delhi Assembly Elections 2025 : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। वहीं, भाजपा ने इसे ‘‘बेबुनियाद अफवाह'' बताकर खारिज कर दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप नेता पर राजनीतिक लाभ के लिए अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। शाह ने यहां ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘क्या केजरीवाल भाजपा का मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय कर सकते हैं? वह ऐसे दावे करने वाले कौन होते हैं?'' दिल्ली की जनता उनके हथकंडों को समझती है।
केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें ‘‘विश्वसनीय सूत्रों'' से पता चला है कि भाजपा अगले एक या दो दिन में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेगी। उन्होंने बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी ताकि दिल्लीवासी तय कर सकें कि नेतृत्व करने के लिए कौन बेहतर है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब बिधूड़ी की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी, तो मैं प्रस्ताव करता हूं कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप उम्मीदवार और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बीच दिल्ली की जनता, देश और मीडिया के सामने सार्वजनिक बहस होनी चाहिए।''
बिधूड़ी की हाल में आतिशी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया। इससे पहले भी वह अपने बयानों से विवादों में रह चुके हैं। भाजपा ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। बिधूड़ी का मुकाबला आतिशी से होगा।