For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Assembly Election : सीएम आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से भरा नामांकन, रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा से होगा मुकाबला

02:57 PM Jan 14, 2025 IST
delhi assembly election   सीएम आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से भरा नामांकन  रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा से होगा मुकाबला
Advertisement

नई दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने लाजपत नगर में जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय में पर्चा भरा।

आतिशी को सोमवार को रोड शो के बाद अपना नामांकन दाखिल करना था। आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता के अनुसार हालांकि, रोड शो के कारण देरी हुई और वह तीन बजे की समयसीमा से पहले जिलाधिकारी कार्यालय नहीं पहुंच पाईं।

Advertisement

आतिशी का मुकाबला भाजपा के रमेश सिंह बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है। पूर्व सांसद बिधूड़ी ने 2003, 2008 और 2013 में तुगलकाबाद विधानसभा सीट जीती थी। लांबा करीब पांच साल तक आप में रहीं और 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गईं।

कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,94,515 मतदाता हैं, जिनमें से 1,06,893 पुरुष मतदाता, 87,617 महिला मतदाता और पांच ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement