मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली हवाई अड्डे ने शुरू की अतिरिक्त सामान किसी भी स्थान पर पहुंचाने की सुविधा

08:45 PM Sep 02, 2021 IST

नयी दिल्ली, 2 सितंबर (एजेंसी)दिल्ली हवाई अड्डे ने एक सेवा शुरू की है जिसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री अपने अतिरिक्त सामान को टर्मिनल 3 से भारत में किसी भी स्थान पर पहुंचा सकते हैं। हवाई अड्डे के संचालक ने यह बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक बयान में कहा, ‘इस सेवा के लिए यात्रियों को केवल दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर ‘अवान एक्सेस’ काउंटर पर जाकर अपना अतिरिक्त सामान बुक करना होगा।’ ‘डायल’ ने कहा कि यात्रियों के पास हवाई या सड़क मार्ग से अपना सामान पहुंचाने का विकल्प होगा। संचालक ने कहा कि इस सेवा में उसका साझेदार ‘अवान एक्सेस’ है जो हवाई मार्ग से 72 घंटे में सामान की डिलीवरी करेगा। बयान में कहा गया है, ‘अगर कोई यात्री सड़क मार्ग से डिलीवरी का विकल्प चुनता है तो सामान 4-7 दिनों के भीतर गंतव्य तक पहुंच जाएगा। बुक किए गये सामान का बीमाकर्ता द्वारा बीमा किया जाएगा।’

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘दिल्लीअड्डेअतिरिक्तपहुंचानेसामानसुविधास्थान