वीर भगत सिंह युवा दल का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला
रेवाड़ी, 20 अगस्त (हप्र)
वीर भगत सिंह युवा दल का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रधान दिनेश कपूर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित से उनके कार्यालय में मिला। दिनेश कपूर ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनकी संस्था पिछले 30 वर्षों से विद्यार्थियों में नशा मुक्ति का प्रचार-प्रसार कर रही है। हमने अपने प्रयासों से सैकड़ों नवयुवकों को नशे के जाल से बाहर निकाला है।
पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर भी अनेकों कार्यक्रम किए हैं। संस्था की ओर से पुलिस विभाग के लिए लाफटर थेरेपी, मेडिटेशन व एरोबिक्स की निशुल्क सेवाएं देने की बात हुई। युवा दल की ओर से नगर में कुछ दिनों से बहुत से नये अजनबी लोगों के आने पर चिंता प्रकट की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी बातों को ध्यान से सुना व पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। संस्था की ओर से पुलिस अधीक्षक महोदय को भारत माता व शहीद ए आजम भगत सिंह का चित्र भेंट किया गया। इस मौके पर संरक्षक दिलीप शास्त्री, उपप्रधान एडवोकेट अभिषेक डागर, कार्यकारिणी सदस्य किशोरी लाल नंदवानी, सत्य प्रकाश मेहंदीरत्ता, वरुण जैमिनी, नंदलाल ढींगरा, रमेश सचदेवा व सुरेखा ढींगरा ने सहयोग किया।