मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीईओ से मिला राजकीय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल

06:49 AM Jan 01, 2025 IST
यमुनानगर में डीईओ को ज्ञापन देते राजकीय अध्यापक संघ हरियाणा के सदस्य। -हप्र

यमुनानगर, 31 दिसंबर (हप्र)
राजकीय अध्यापक संघ-70 हरियाणा संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान महेंद्र सिंह कलेर के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी से उनके कार्यालय में मिला। अध्यापकों की समस्याओं के समाधान व शिक्षा में सुधार के लिए डीईओ धर्मेंद्र चौधरी के साथ चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कला अध्यापकों की सीनियोरिटी बनाई जाए तथा इनकी पे फिक्सेशन की जाए। इन कला अध्यापकों को एलटीसी का लाभ दिया जाए।डीईओ ने टीम गठित कर इस पर कार्य करने का आश्वासन दिया। एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिला। उनके वेतन के लिए बजट की डिमांड की जाए। बजट को सभी खंड़ों में सामान वितरण किया जाए। खंडों में बजट का काम देख रहे कर्मचारियों को भी निर्देश दिए जाएं कि वे भी अपना काम ईमानदारी से करें। सभी लंबित मेडिकल बिलों का तुरंत निपटान किया जाए। पीजीटी शिक्षकों के डीईओ ऑफिस में मेडिकल बिल पैंडिंग पड़े हैं, उनका निपटान किया जाए।
बिजली बिलों व अन्य कार्यों के बजट व्यवस्थित तरीके से जारी किए जाएं। स्वीपर, चौकीदार व कुक्स के वेतन का बजट समय पर जारी किया जाए। इस मौके पर खेमलाल सैनी, सुखदेव सैनी, विनोद जिंदल, हरीशचंद्र, रविन्द्र कांबोज, अनिल कांबोज, प्रीतम पंवार, प्रवेश, मनोज कुमार, चरणजीत, रवि, कमलजीत सैनी, विनोद कुमार, सुखविंदर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement