मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिख उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

07:49 AM May 21, 2025 IST

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सिख उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान राज्य में औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाएं और सामाजिक सहयोग जैसे अनेक पहलुओं पर विस्तृत बातचीत की गई। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, ओएसडी डॉ़ प्रभलीन सिंह, विदेश सहयोग विभाग के एडवाइजर पवन चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित सिख उद्योगपति शामिल थे। इनमें ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, कृषि, आईटी और फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के प्रमुख नाम थे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिनका उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।
सिख उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा के दौरान राज्य सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग के लिए बनाई की स्कीमों की तारीफ की। उनका कहना था कि प्रदेश में सरकार ने व्यापारी वर्ग को सकारात्मक माहौल दिया है। साथ ही निवेश में बढ़ोतरी की रुचि जताई। सुझाव दिया कि उद्योगों की स्थापना के लिए कुछ प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाए, जिससे छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यमियों को भी लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने इन सुझावों को गंभीरता से लिया और कहा कि राज्य सरकार ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सिगमा ग्रुप के चेयरमैन डॉ़ जगदीप सिंह चड्ढा, सरदार कबीर सिंह, कंधारी ग्रुप के चेयरमैन वरिंद्र सिंह कंधारी, जमना आटो इंड्रस्ट्री के चेयरमैन रणदीप सिंह जौहर, विक्टोरा ग्रुप के चेयरमैन सतिंद्र सिंह बांगा, बेलामोंडे ग्रुप के चेयरमैन डॉ़ गुरमीत सिंह, सुपर ग्रुप आॅफ कंपनी के सीईओ बलबीर सिंह, गाबा अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ़ बीएस गाबा, मदान प्लास्टिक इंड्रस्ट्री के चेयरमैन बलदेव सिंह मदान, गुरजीत सिंह, आदेश ग्रुप के चेयरमैन डॉ़ हरिंद्र सिंह गिल, अर्थेक्स कंपनी के चेयरमैन अमनदीप सिंह विर्क मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement