खेल मंत्री से मिला हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र)
भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल बुधवार को हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में खेल मंत्री गौरव गौतम को बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर खेल मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से प्रतियोगिता के आयोजन एवं युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर विस्तार से चर्चा की। अजय मित्तल ने बताया कि बातचीत के दौरान खेल मंत्री ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही। इस मौके अजय मित्तल ने खेल मंत्री से ‘खेलो इंडिया’ जैसे राष्ट्रीय स्तर के बड़े आयोजन को पंचकूला में दोबारा आयोजित करवाने की बात कही।