मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर, विपुल गोयल से मिला उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल

08:32 AM Jan 09, 2025 IST
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का सम्मानित करते बहादुरगढ़ के उद्यमी। -निस

बहादुरगढ़, 8 जनवरी (निस)
बहादुरगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज व फुटवियर पार्क एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान, सुझावों को लेकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर व विपुल गोयल से मुलाकात की। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग मंत्री राव नरबीर से मिले बीसीसीआई व फुटवियर एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल सदस्यों में सुभाष जग्गा, विकास आनंद दहिया, संजय नारंग व नरेंद्र छिकारा शामिल रहे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के साथ बैठक में उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों पर सकारात्मक चर्चा हुई। इसी बैठक के दौरान बहादुरगढ़ की समस्याओं को गहराई से समझने और सदस्यों के साथ सीधा संवाद करने के उद्देश्य से उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री को बहादुरगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया। उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से भी मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं विशेष रूप से फायर विभाग से संबंधित समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया।

Advertisement

ठोस कदम उठाने का मिला आश्वासन

नरेंद्र छिकारा के अनुसार कैबिनेट मंत्री गोयल ने आश्वासन दिया कि आगामी 3 महीनों के भीतर विभाग में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह वादा भी किया कि फायर विभाग को पूरे भारत का सबसे उन्नत और प्रभावी विभाग बनाया जाएगा। सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस कार्यवाही करेगी और इन समस्याओं का स्थायी समाधान निकालेगी।

Advertisement
Advertisement