सांसद कार्तिकेय से मिला जिला बार एसोसिएशन पंचकूला का शिष्टमंडल
पंचकूला, 15 अप्रैल (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में कार्यकारिणी के वरिष्ठ उप प्रधान जसबीर सिंह ठोल, सचिव कुलबीर सैनी, उप प्रधान ओम प्रकाश माहोर, अशोक शर्मा एडवोकेट और गौरव शर्मा एडवोकेट के साथ एक शिष्टमंडल राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से उनके निवास स्थान चंडीगढ़ में मिला। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट ने जिला बार एसोसिएशन पंचकूला में आने का निमंत्रण दिया। शर्मा ने बार परिसर में पार्किंग व्यवस्था सुधारने के साथ चैंबर्स की संख्या बढ़ाने की मांग रखी ताकि कोर्ट में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। बार परिसर में चैंबर्स की संख्या बढ़ने से एक और जहां वकीलों को ऑफिस में बैठने की व्यवस्था मिलेगी और दूर दूर से आने वाले लोगों को भी भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अति शीघ्र ही पंचकूला बार में आने का आश्वासन दिया और पंचकूला बार की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन भी दिया।