सांसद सतनाम सिंह संधू से मिला चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, उठाए अध्यापकों के मुद्दे
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 जुलाई (हप्र)
चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से मुलाकात कर अध्यापकों के मुद्दों को उठाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रमेश चंद शर्मा, चेयरमैन गगन सिंह शेखावत, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता रानी व कोषाध्यक्ष प्रवीन कौर ने बताया कि एसोसिएशन के गठन के बाद राज्यसभा सांसद से उनकी पहली भेंट हैं जिसमें उन्होंने जहां सांसद को एसोसिएशन के उद्देश्य से अवगत करवाया, वहीं पर अध्यापकों के लंबित मामले- जैसे समग्र शिक्षा शिक्षकों का एरियर, एक तिहाई और मेडिकल लीव, 2015 बैच के शिक्षकों को वित्तीय लाभ, डेपुटेशन पॉलिसी में सुधार व आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन वृद्धि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब जब सासंद के सामने किसी भी मामले को उठाया गया है, सांसद ने उन्हें शिद्दत के साथ हल करवाने की कोशिश की है। एसोसिएशन को उम्मीद है कि इस बार भी हमारी समस्याओं का हल निकलेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रमुख तौर पर आउटसोर्स कर्मचारियों जैसे कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर्स और काउंसलर को वेतन वृद्धि वर्तमान की सबसे बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि डीसी रेट की लिस्ट में देरी की वजह से शिक्षा विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों को वित्तीय लाभ नहीं मिल रहा और इसके साथ साथ 2015 बैच के साथियों को अदालत के आदेश के बावजूद प्रशासन का रवैया ढीला है। उन्होंने कहा कि सासंद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि वे सभी मामलों को प्रशासन के समक्ष रखेंगे और आवश्यकता पड़ी तो एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्य सचिव व प्रशासक से भी करवाएंगे।