सांसद संधू से मिला प्रतिनिधिमंडल
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 अप्रैल (हप्र)
जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा के सांसद सतनाम सिंह संधू के सरकारी आवास पर मंगलवार को मुलाकात कर चंडीगढ़ में 2004 के बाद नियुक्त यूटी अध्यापकों को जिनकी एडवरटाइजमेंट 2004 से पहले हुई थी उनको पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिए धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन रणवीर झोरड़, महासचिव अजय शर्मा, अध्यक्ष दिनेश दहिया,सहसंयोक संगीता रानी ,सुशील चचेला, राजीव कुमार सैनी ने कहा कि पे सतनाम सिंह संधू का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने यूटी कैडऱ की कई सालों से इस लंबित मांग के लिए केंद्र में कोशिश कर इस संदर्भ में पत्र निकलवाया । इससे सैकड़ों अध्यापकों को लाभ मिलेगा । प्रतिनिधिमंडल ने कहा इसके अलावा संधू के समक्ष चंडीगढ़ में केंद्र सर्विस नियम लागू होने के पश्चात अध्यापकों की छुट्टियों में जो कमी आई है उसके संदर्भ में फिर उनसे आग्रह किया है कि वह इसके ऊपर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में 80 फीसदी प्रतिशत महिलाएं होने के कारण छुट्टियों में कमी की बड़ी समस्या उभर कर सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि संधू ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस पर भी हर स्तर पर कोशिश करेंगे।