कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह मंत्री से मिला शिष्टमंडल
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में बिश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न विषयों को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की तथा उनको एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में बिश्नोई समाज को केन्द्र में ओबीसी आरक्षण के मामले में अपडेट और आगे की कार्रवाई जल्दी करवाने का अनुरोध किया। जोधपुर एयर पोर्ट का नाम विश्व की एक मात्र वृक्ष रक्षार्थ शहीद माँ अमृता देवी बिश्नोई के नाम पर रखवाने की मांग रखी। सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी पेड़ कटाई के मामले में अमित शाह ने पूरी बात सुनकर प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि सोलर तो लगेगा पर इस संबंध में कानून बनाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने खेजड़ी को विश्व धरोहर बनाने की बात भी रखी। प्रतिनिधिमंडल में स्वामी राजेंद्रनद जी महंत हरिद्वार, विधायक फलोदी पबाराम बिश्नोई, पूर्व विधायक दुड़ाराम, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई, पूर्व विधायक हीरालाल, पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, पूर्व विधायक मलखान बिश्नोई, सुभाष देहदु वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसरूप मांझू पप्पूराम डारा, गंगा बिश्न भादु, छोटू राम भादु, गायत्री बिश्नोई, बलदेव खोखर, ओपी धायल शिवराज जाखड़, अनूप खोखर मौजूद थे।