मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपाध्यक्ष के नेतृत्व में नूंह जिला प्रशासन से मिला प्रतिनिधिमंडल

08:50 AM Aug 10, 2023 IST
नूंह में बुधवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल रेस्ट हाउस में जिला प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 9 अगस्त (हप्र)
आज प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम जिले की सीमा पार कर नूंह जिले में पहुंचा। जहां उन्हें अधिकारियों ने पहले सीमा पर रोका, पूछा और फिर प्रशासनिक अधिकारियों से नूंह पहुंचकर रेस्ट हाउस में वार्ता के लिए सहमति दी। इससे पहले गुरुग्राम और जिला नूंह सीमा पर गांव रेवासन के पास प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल, सोहना के विधायक संजय सिंह, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी और अन्य लोगों को प्रशासन ने नूंह जाने की इजाजत दी। कल कांग्रेस दीपेंद्र सिंह हुड्डा उदयभान सहित नौ सदस्यीय कांग्रेस नेताओं को यहां पर रोक लिया गया था और वापस भेज दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने नेताओं को कहा कि अभी शांति बहाली चल रही है। ऐसे में राजनीतिक दलों का लोगों से मिलना जुलना ठीक नहीं है। कर्फ्यू भी लग रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि वे तो प्रशासन से मिलकर बातचीत करना चाहते हैं। उन्हें रेस्ट हाउस बुला लिया गया। रेस्ट हाउस में ओमप्रकाश धनखड़ के अलावा बनवारी लाल एवं प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बडोली, विधायक संजय सिंह तथा अन्य नेता उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा और पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, एडीजीपी तथा अन्य अधिकारियों से मिले। उनसे बातचीत की व कानून व्यवस्था पर चर्चा की। बाहर आकर धनखड़ ने मेवात के पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेसियों पर आरोप लगाया कि यह सब उनका किया धरा है। जो लोग मणिपुर के नाम पर आंसू बहा रहे हैं उन्होंने ही मेवात में शांति को भंग किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज है । वह कांग्रेसी हैं या आम आदमी पार्टी के लोग। उन पर मर्डर करने, दंगा भड़काने का आरोप है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वे मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं लेकिन नफरत की दुकान चलाते हैं। 5 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल नूंह में पीड़ितों से मिलना चाह रहा था, लेकिन प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। उधर बाद में उपायुक्त ने विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट कहा कि कोई भी राजनीतिक दल हमसे आकर मिल सकता है हमारे लिए सभी राजनीतिक दल बराबर हैं।

Advertisement

आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भी लौटाया

नूंह- गुरुग्राम सीमा पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता अपने साथियों के साथ पुलिस द्वारा प्रवेश की अनुमति न दिए जाने पर पत्रकारों से बात करते हुए। -हप्र

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता भी अपने साथियों के साथ मेवात जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें नूंह - गुरुग्राम बॉर्डर पर रोक लिया और वापस लौटा दिया। उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी गई। डॉ. गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह लोगों से मिलना चाहते हैं। मौके पर जाकर लोगों से बात सुनना चाहते हैं। उनके दुख दर्द को साझा करना चाहते हैं। लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू ने उन्हें कहा कि आप 3 के बाद आए हैं अब कर्फ्यू दोबारा से लग गया है। धारा 144 में लगी हुई है। कानून व्यवस्था के लिए राजनीतिक प्रयोग और दौरा ठीक नहीं है। जिले के बॉर्डर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि वे पीड़ितों से मिलने आए थे । इसमें राजनीति की कोई बात नहीं है। प्रदेश सरकार ने कोई प्रबंध नहीं किया था। यह सब भाजपा की देन है। जब विपक्ष के लोग वहां जाना चाहते हैं तो उन्हें भेदभाव कर रोका जा रहा है । असल में प्रदेश भाजपा सरकार बेनकाब हो चुकी है यह दंगा एक साजिश है और सत्तारूढ़ पार्टी का इसमें हाथ है। डॉ. सुशील गुप्ता ने शहीद होमगार्ड के परिजनों से मिलकर शोक जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि शहीद होमगार्ड के परिवार को अभी तक कोई भी प्रशासनिक और शासकीय सहायता नहीं मिली है। उन्होंने खट्टर सरकार से मृतक होमगार्ड को शहीद का दर्जा देने व 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने और पत्नी या एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

कांग्रेस ने गुरुग्राम में की शांति सभा

गुरुग्राम में बुधवार को शांति सभा करते कांग्रेस नेता कै. अजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पंकज डावर व अन्य नेता । -हप्र

कल हिंसाग्रस्त जिला नूंह नहीं जान देने पर कांग्रेस नेताओं ने आज गुरुग्राम में शांति सभा की और भाजपा पर आरोप लगाया कि यह सब उसी का किया धरा है। इसीलिए अब कांग्रेस और अन्य दलों को नूंह नहीं जाने दिया जा रहा है। कांग्रेसियों ने नूंह में हुई हिंसा के बाद बुधवार को गुरुग्राम के स्वतन्त्रता सेनानी भवन में शाति सभा का आयोजन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पंकज डावर, वर्धन यादव आदि नेता मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेसी नेता भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और भेदभाव का आरोप लगाया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहाकि कल जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नूंह में पीड़ितों का हाल जानने के लिए जा रहे थे तो उन्हें रोक दिया गया। वहीं, आज जब भाजपा के नेता वहां गए हैं तो उनके लिए कोई नियम कानून नहीं है। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, सुधीर चौधरी, पूर्व विधायक रामबीर, पंकज डावर, सुनीता सहरावत,केएल यादव, कुलदीप कटारिया, वर्धन यादव, इंदर सिंह सैनी, राहुल यादव,लालसिंह यादव, शेखर गुर्जर, अमित गुर्जर, निर्मल यादव, सूबे सिंह यादव, केएस राव, सुमन सहरावत,सुनील यादव, राजेश यादव,ओमबीर भौडा,पर्ल चौधरी, रमेश खंडेवला व अन्य आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement