कार्य समीक्षा कमेटी की रिपोर्ट में देरी, लिपिक नाराज़
रोहतक (हप्र) : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी ने स्थानीय जिला मुख्यालय पर मंगलवार को संघर्ष दिवस के रूप में मनाते हुए रोष प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के जिला प्रधान संदीप दांगी ने बताया कि 42 दिन तक चली सफल हड़ताल के बाद एसोसिएशन की तरफ से यह फैसला लिया गया था कि जब तक उन्हें सम्मानजनक वेतन नहीं मिलता है तब तक हर महीने की 5 तारीख को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसलिए सभी कर्मचारियों ने हड़ताल स्थल पर आज के दिन को सरकार के खिलाफ नारेबाजी और रोष प्रदर्शन कर संघर्ष दिवस के रूप याद किया है। इसके अलावा मीडिया प्रभारी ओमवीर हुड्डा ने बताया कि सरकार से हुए समझौते अनुसार लिपिकीय कर्मचारियों हड़ताल के समय में से 7 दिन के अर्जित अवकाश काटने के बाद बाकी के समय को ड्यूटी समय माना जाना था जिसपर सरकार ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। इस अवसर पर सुभाष पांचाल ,जगत,ओमपाल राकेश सांगवान ,जसवीर गुलाब दांगी,मंजीत नीतू गर्ग महिला विंग जिला प्रधान सविता आदि उपस्थित रहे।