मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गन्ना पेराई सत्र शुरू होने में देरी, किसानाें ने दिया धरने का अल्टीमेटम

08:00 AM Nov 21, 2024 IST
जींद में बुधवार को बैठक में भाग लेते किसान यूनियन के कार्यकर्ता। -हप्र

जींद, 20 नवंबर(हप्र)
जींद सहकारी चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू होने में इस बार ज्यादा देरी हो रही है। खेतों में गन्ने की फसल मिल में आने को तैयार खड़ी है। मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने में देरी से उन किसानों के समीकरण बिगड़ रहे हैं, जो गन्ने के खेतों में इस साल गेहूं की बिजाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं। मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू होने में ज्यादा देरी से खफा भारतीय किसान यूनियन की शुगर मिल कमेटी ने बुधवार को मिल प्रबंधन के साथ मुलाकात की और मांग की कि 28 नवंबर से ही शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू किया जाए। अगर समय पर मिल नहीं चलाया गया तो भाकियू आंदोलन करेगी और धरना देगी।
शुगर मिल कमेटी प्रधान अजमेर लोहान, भाकियू प्रदेश प्रवक्ता छज्जूराम कंडेला, उपप्रधान राममेहर राजपुरा भैण ने बताया कि पहले उन्हें सूचना मिली थी कि 28 नवंबर से शुगर मिल में गन्ना पिराई सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन मिल प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि 10 दिसंबर के बाद शुगर मिल का गन्ना पिराई सत्र शुरू होगा। किसान नेताओं ने कहा कि किसान अपना गन्ना समय पर लाने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर दूसरी जगहों पर शुगर मिल शुरू हो चुकी हैं। उनके साथ संदीप खोखरी, महेंद्र सिंह, ओम सिंह, सतीश, जयभगवान, रामनिवास, जोगेंद्र, नसीब, कृष्ण भी रहे।
जल्द शुरू होगा गन्ना पिराई सत्र : एमडी : जींद सहकारी चीनी मिल के एमडी प्रवीण तहलान ने कहा कि चीनी मिल का गन्ना पिराई सत्र जल्द शुरू होगा। पिराई सत्र शुरू होने की तारीख जल्द तय कर दी जाएगी। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Advertisement

गन्ने के बाद करते हैं गेहूं की बिजाई

जींद जिले में किसान बड़ी संख्या में गन्ने के खेतों में गेहूं की बिजाई करते हैं। गन्ने की अगेती किस्म जिन किसानों ने ली हुई है, वह जल्द गन्ने को मिल में डालकर खाली खेतों में गेहूं की पछेती किस्म की बिजाई के लिए गेहूं के बीज का इंतजाम कर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement