मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनीना डीएपी के अभाव में रबि की बिजाई में देरी

11:33 AM Oct 14, 2024 IST

कनीना, 13 अक्तूबर (निस)
खरीफ के भंडारण के बाद अब अचानक डीएपी की मांग बढ़ गई है। खाद बिक्री केंद्र पर किसानों की कतारें लग रही हैं। क्षेत्र के किसान रबि की बिजाई में जुट गए हैं। 20 अक्तूबर तक सरसों तथा 15 नवम्बर तक गेहूं बिजाई का समय उत्तम है। जिसके लिए किसान खेतों की जुताई कर पलेवा कार्य कर रहे हैं। सरसों व व गेहूं की बिजाई के लिए किसान डीएपी खाद की डिमांड कर रहे हैं। इसके लिए मारामारी है। इफको किसान सेवा केंद्र, हैफेड तथा प्राईवेट खाद-बीज बिक्री केंद्रों पर डीएपी के लिए कतारें लग रही हैं। आधार कार्ड के माध्यम से राशनिंग करते हुए खाद का वितरण किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि सरसों तथा गेहूं की बिजाई से पहले डीएपी खाद की बिजाई की जाती है, तब कहीं जाकर सरसों उगती है। डीएपी खाद समय पर उपलब्ध न होने पर किसान सरसों की बिजाई से लेट हो रहे हैं।
दक्षिण हरियाणा के साथ लगते राजस्थान के अलवर, झंझुनु, बहरोड, चूरू क्षेत्र के किसान भी हरियाणा से खाद लाते हैं।

Advertisement

Advertisement