Dehradun Road Accident: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और इनोवा की टक्कर में छह छात्रों की मौत
देहरादून, 12 नवंबर (एएनआई/ट्रिन्यू)
Dehradun Road Accident: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र घायल हो गया है। हादसा ONGC चौक पर रात करीब 2 बजे हुआ, जब तेज गति से आ रही एक कंटेनर ने इनोवा कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे शवों को निकालकर अस्पताल भेजा।
हादसे में मरने वाले सभी छात्र बताए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ दिल्ली और कुछ हिमाचल प्रदेश के निवासी थे। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून में कल देर रात एक कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
देहरादून एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने ANI को बताया, "यह दुर्घटना कल रात 2 बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुई। इनोवा कार को टक्कर… pic.twitter.com/4aiR6uddCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को क्षतिग्रस्त कार से निकालकर दून अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। दून अस्पताल की मोर्चरी में तीन शव रखे गए, जबकि बाकी शवों को जगह की कमी के कारण इंद्रेश अस्पताल में भेजा गया। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया, "यह दुर्घटना कल रात 2 बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुई। इनोवा कार को टक्कर मारने वाले कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।"