Jain Girls College : 'कड़ी मेहनत करने वाला बड़े सपने देखने का हकदार'
गन्नौर (सोनीपत), 4 अप्रैल (हप्र) : विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाला अनुशासित विद्यार्थी पूरी तरह से बड़े सपने देखने का हकदार है। डिग्री के बाद जीवन की असली परीक्षा शुरू होती है। स्कूल और कॉलेज से मिली सीख के बूते जीवन में आगे बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उन लोगों के ऋणी रहें जिन्होंने मार्गदर्शन किया।
दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे कादियान
देवेंद्र कादियान शुक्रवार को सीसीएएस जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां की कुलपति डॉ. सुदेश भी मौजूद रहीं। समारोह की अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष आनंद जैन ने की।
71 छात्राओं को डिग्रियां दी गईं
दीक्षांत समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर की 71 छात्राओं को डिग्रियां दी गईं। सभी छात्राएं भारतीय परिधान में थीं। डिग्री मिलते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने हाथ में डिग्री लेकर मोबाइल से सेल्फी ली। सभी छात्राओं, प्राध्यापकों और अतिथियों को पगडिय़ां पहनाई गईं। पूरा माहौल उत्सव जैसा रहा।
प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने छात्राओं की सालभर की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज वाइस प्रेसिडेंट भूषण भाटिया, गुरु नानक कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना आर्य, समालखा पीएम स्कूल की प्रिंसिपल दुर्गा, महावटी स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार और कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
चुनाव में हार-जीत तो चलती रहती है, जनता की सेवा में जुटे रहेंगे : पूर्व पार्षद देवेंद्र