For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jain Girls College : 'कड़ी मेहनत करने वाला बड़े सपने देखने का हकदार'

02:52 AM Apr 05, 2025 IST
jain girls college    कड़ी मेहनत करने वाला बड़े सपने देखने का हकदार
गन्नौर के सीसीएएस जैन गल्र्स पीजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में डिग्रियां देने के बाद छात्राओं के साथ विधायक देवेंद्र कादियान तथा कुलपति प्रो. डॉ. सुदेश। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 4 अप्रैल (हप्र) : विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाला अनुशासित विद्यार्थी पूरी तरह से बड़े सपने देखने का हकदार है। डिग्री के बाद जीवन की असली परीक्षा शुरू होती है। स्कूल और कॉलेज से मिली सीख के बूते जीवन में आगे बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उन लोगों के ऋणी रहें जिन्होंने मार्गदर्शन किया।

Advertisement

दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे कादियान

देवेंद्र कादियान शुक्रवार को सीसीएएस जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां की कुलपति डॉ. सुदेश भी मौजूद रहीं। समारोह की अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष आनंद जैन ने की।

71 छात्राओं को डिग्रियां दी गईं

दीक्षांत समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर की 71 छात्राओं को डिग्रियां दी गईं। सभी छात्राएं भारतीय परिधान में थीं। डिग्री मिलते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने हाथ में डिग्री लेकर मोबाइल से सेल्फी ली। सभी छात्राओं, प्राध्यापकों और अतिथियों को पगडिय़ां पहनाई गईं। पूरा माहौल उत्सव जैसा रहा।

Advertisement

प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने छात्राओं की सालभर की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज वाइस प्रेसिडेंट भूषण भाटिया, गुरु नानक कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना आर्य, समालखा पीएम स्कूल की प्रिंसिपल दुर्गा, महावटी स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार और कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

बाबा हरदेव सिंह महाराज की जयंती,  यमुना सफाई अभियान : विधायक निखिल मदान और देवेंद्र कादियान ने बढ़ाया हाथ

चुनाव में हार-जीत तो चलती रहती है, जनता की सेवा में जुटे रहेंगे : पूर्व पार्षद देवेंद्र

Advertisement
Tags :
Advertisement