For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेएमआईटी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में 360 छात्रों को प्रदान की डिग्रियां

10:19 AM Apr 03, 2024 IST
जेएमआईटी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में 360 छात्रों को प्रदान की डिग्रियां
रादौर स्थित जेएमआईटी कालेज में मंगलवार को छात्र को सम्मानित करते मुख्यातिथि व अन्य। -निस
Advertisement

रादौर, 2 अप्रैल (निस)
रादौर के जेएमआईटी कालेज में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीआर कांबोज रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रो.बी आर कांबोज ने किया। कांबोज ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जीवन में राष्ट्रीय स्तर तक सीमित न रहकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा को दर्शाने की प्रेरणा दी। कालेज के निदेशक डा. एस के गर्ग ने अतिथियों का स्वगत किया और संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट का सार प्रस्तुत करते हुए संस्थान में किये जा रहे प्रगतिशील प्रयासों का विवरण दिया। संस्थान की एक टीमों ने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एक लाख व 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता। वहीं चंडीगढ़ पुलिस हेकाथोन में भी संस्थान की टीम अनप्लग्ड ने एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। दीक्षांत समारोह में एमसीए, एमबीए, बीटेक, बीबीए व बीसीए के लगभग 360 छात्रों को डिग्रियां देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में 33 स्थान हासिल किए व इनमें 4 छात्र विश्वविद्यालय टॉपर के रूप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफल रहे। मुख्य अतिथि ने गीतांशिका (सीएसई), निकिता (आईटी), साहिल कुमार (एमई) व मानिक (ईएलई) को विश्वविद्यालय टॉपर तथा प्रथम भसीन (ईसीई), चंदा (एमबीए) , ऋतु बत्रा (बीबीए) व जिया (बीसीए) को कॉलेज टॉपर रहने पर नकद पुरस्कार एवं स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. रमेश कुमार, डा. एस के गर्ग, डा. विवेक शर्मा, पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा, अनिल बुद्धिराजा भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement