For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहें डिग्री धारक : पूनिया

08:54 AM Feb 20, 2025 IST
राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहें डिग्री धारक   पूनिया
कुरुक्षेत्र में बुधवार को जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया डिग्री धारकों के साथ। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 19 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह के समापन पर जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने संस्थान के स्नातक, परास्नातक और पीएच.डी धारकों का जनसंचार सस्थान के परिसर में अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि जीवन का प्रथम लक्ष्य पूर्ण और दूसरा लक्ष्य समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए सदा अग्रसर रहना और सफलता को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि जीवन का लक्ष्य शिक्षा के बाद समाज सेवा और राष्ट्र सेवा ही है।
इस अवसर पीएचडी डिग्री धारक डॉ. राजकुमार सैनी, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ. विनीत यादव, डॉ. युक्ति डडवाल और प्रदीप पिलानिया और स्नातक डिग्री सौरभ सेतिया, संयम भाटिया, नेहा, निकिता, ज्योति, हर्षिता, आसना, मेघा, आसिया, अंजली, सविता, सुमित, कोमल, विशाक्षा, अंकुश, तन्नवी देवी, लोकेश कुमार, प्रियांशु, वासु रहे। इसके साथ ही संस्थान के प्राध्यापक डॉ. अभिनव, डॉ. आबिद अली, अमित कुमार, सचिन कुमार, राहुल अरोड़ा, अर्पणा, सहायक अनिल कुमार, कंवरदीप शर्मा, लालजी व मनीष कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement