सियाचिन पहुंचे रक्षा मंत्री
07:10 AM Apr 23, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी)
Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन का सोमवार को दौरा किया और क्षेत्र में भारत की समग्र सैन्य तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ पहुंचे। राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘सियाचिन में एक अग्रिम चौकी का दौरा किया। बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे देश की रक्षा करने वाले बहादुर सेना कर्मियों के साथ अद्भुत बातचीत हुई। मैं कर्तव्य के प्रति उनके साहस और पेशेवर अंदाज की सराहना करता हूं।’
Advertisement
Advertisement