For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झेंप मिटाने के लिए दोबारा मतगणना का राग अलाप रहे पराजित प्रतिद्वंद्वी : आरती राव

10:16 AM Oct 16, 2024 IST
झेंप मिटाने के लिए दोबारा मतगणना का राग अलाप रहे पराजित प्रतिद्वंद्वी   आरती राव
कनीना में मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करती नवनिर्वाचित विधायक आरती राव। -निस
Advertisement

कनीना, 15 अक्तूबर (निस)
जो लोग मतगणना या चुनाव दोबारा करवाने की दुहाई दे रहे हैं, असल में वे अपनी झेंप मिटा रहे हैं। अटेली हलके की नवनिर्वाचित विधायक आरती सिंह राव ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा-इनेलो प्रत्याशी अतरलाल व निर्दलीय प्रत्याशी साधना द्वारा चुनाव मतगणना में धांधली व गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं जो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। विधानसभा चुनाव में ससुर अतरलाल व पुत्रवधु साधना एकसाथ चुनाव हार गए तो हार का ठीकरा फोड़ने की साजिश रची जा रही है| उन्होंने अटेली से अपने प्रतिद्वंदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ससुर अतरलाल व बहू साधना के चुनाव हारने के बाद दबाव बनाकर देख रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर मतगणना के दौरान गड़बड़ी करवाने के जो आरोप लगाए हैं वे पूर्णतया तथ्यहीन तथा मनघड़ंत हैं। राव इंद्रजीत सिंह के 60 साल के राजनीतिक जीवन में कोई दाग नहीं है। कार्यकर्ताओं में आज भी उनकी बेदाग छवि है| अटेली हलके की जनता के आशीर्वाद से उनकी जीत हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement