मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उम्र को दी मात : बुजुर्गों ने रैंप पर दिखाया जलवा

09:43 AM Apr 17, 2025 IST
चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में रैंप वॉक करतीं एक वरिष्ठ नागरिक। – ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (ट्रिन्यू)
उम्र महज एक संख्या है—इस कहावत को हकीकत में बदल कर दिखाया सनलाइटर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के बुजुर्गों ने। सेक्टर-48 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित बैठक में जब बुजुर्गों ने आत्मविश्वास और मुस्कान के साथ रैंप वॉक किया, तो हर किसी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की सबसे खास बात रहीं 77 वर्षीय वीना शर्मा, जो पैरालिसिस स्ट्रोक से जूझने के बावजूद पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर उतरीं। पुष्पक सोसायटी की निवासी वीना सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए प्रेरणास्रोत बन गईं।
कार्यक्रम में स्वर्णा वशिष्ठ और फैशन डिज़ाइनर अनुपमा गोयल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया, जबकि पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने पुरस्कार वितरित कर आयोजन की सराहना की। सोसायटी के चेयरमैन डॉ. ए.एम. नरूला और प्रधान ए.के. भारद्वाज ने इसे उम्र की सीमाओं को तोड़ने वाली एक नई शुरुआत बताया।

Advertisement

Advertisement