भाजपा की हार तय, चुनाव के इंतजार में जनता
रोहतक, 19 जून (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध, नशे, भ्रष्टाचार और महंगाई में नंबर वन बनाने वाली भाजपा-जजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा की हार तय है। लोग बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। हुड्डा सोमवार को ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत गढ़ी-संपला-किलोई हलके के गांव नांदल और दतोड़ में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वह लगातार हरियाणा में घूम रहे हैं। जन मिलन समारोह, विपक्ष आपके समक्ष व ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत वह लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं। जनता की भावना जानने के बाद वो दावे से कह सकते हैं कि आज प्रदेश के हर हिस्से से कांग्रेस की लहर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। गरीब, दलित व पिछड़े परिवारों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तर्ज पर फिर से सौ-सौ गज के मुफ्त प्लॉट दिए जाएंगे। पिछड़ा वर्ग आरक्षण की क्रीमी लेयर लिमिट को 6 से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा। प्रदेश में खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने जनता को परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ जैसे जंजाल में उलझा रखा है। जबकि सरकार के पास आधार कार्ड के तौर पर प्रत्येक नागरिक का पूरा डाटा मौजूद है।