‘डीपसीक’ को इटली ने किया ब्लॉक
08:06 AM Feb 01, 2025 IST
Advertisement
मिलान (एजेंसी)
Advertisement
इटली के ‘डाटा’ संरक्षण प्राधिकरण ने यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एप्लिकेशन ‘डीपसीक’ को ब्लॉक कर दिया। इटली के डाटा संरक्षण प्राधिकरण ‘गारांते’ ने डीपसीक पर असंतोष व्यक्त किया। उनसे पूछा गया था कि यूजर्स का कौन सा डाटा एकत्रित किया जाता है और यूजर्स को कैसे सूचित किया जाता है। ‘गारांते’ के बयान में कहा गया, ‘कंपनियों ने घोषणा की है कि वे इटली में काम नहीं करतीं और यूरोपीय कानून उन पर लागू नहीं होते।’ गौर हो कि इस एप को कुछ ही दिनों में दुनिया भर में लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है। किफायती होने के कारण डीपसीक के नये चैटबॉट ने बाजार में पकड़ मजबूत की है और अमेरिकी एआई के बराबर पहुंच गयी है।
Advertisement
Advertisement