मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जस्टिस कुलदीप सिंह के निधन से गहरा दुख : एनएन वोहरा

06:15 AM Nov 27, 2024 IST
जस्टिस कुलदीप सिंह

सौरभ मलिक/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 26 नवंबर
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एनएन वोहरा ने कहा कि जस्टिस कुलदीप सिंह के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ। उन्होंने कहा कि जस्टिस कुलदीप सिंह को वह छह दशकों से अधिक समय से जानते थे। न्यायविद जस्टिस कुलदीप सिंह का मंगलवार दोपहर सेक्टर-25 स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश को श्रद्धांजलि देते हुए, द ट्रिब्यून ट्रस्ट के अध्यक्ष एनएन वोहरा ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘बेदाग, ईमानदार छवि के मालिक जस्टिस कुलदीप सिंह को कानून की गहरी समझ थी और उनकी न्यायिक निर्णय लेने की क्षमता भी अद‍्भुत थी। आसानी से समझ आने वाले फैसलों के लिए उनकी पूरे देश में प्रशंसा होती थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनकी पत्नी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’

Advertisement

चंडीगढ़ में सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट में मंगलवार को स्व. जस्टिस कुलदीप सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके पुत्र परमजीत सिंह पटवालिया को सांत्वना देते इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसएस सोढी।
-ट्रिब्यून फोटो

शोक व्यक्त करने वालों में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसएस सोढी भी शामिल थे, जिन्होंने कुलदीप सिंह के बेटों अधिवक्ता परमजीत सिंह पटवालिया और दीपिंदर सिंह पटवालिया को गले लगाकर सांत्वना दी। जस्टिस सोढी ने कहा,’न्याय, मानवाधिकार और पर्यावरण के लिए चिंता - यही वे चीज़ें हैं जिनके लिए जस्टिस कुलदीप सिंह को याद किया जाएगा।’ पूर्व केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि जस्टिस कुलदीप सिंह का निधन कानूनी बिरादरी और विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उनके मित्रों और प्रशंसकों के विशाल समूह के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Advertisement
Advertisement