For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दीपिका-हरिंदर को स्क्वाश में मिश्रित युगल का गोल्ड

08:14 AM Oct 06, 2023 IST
दीपिका हरिंदर को स्क्वाश में मिश्रित युगल का गोल्ड
चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स में मिश्रित युगल स्क्वाश स्पर्धा मे स्वर्ण पदक विजेता भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू। - प्रेट्र
Advertisement

हांगझोउ

Advertisement

भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने बृहस्पतिवार को यहां फाइनल में मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर एशियाई खेलों का स्क्वाश मिश्रित युगल का खिताब जीता। दीपिका और हरिंदर ने फाइनल में आइफा बिंटी अजमन और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमल को 35 मिनट में 11-10 11-10 से हराया। दूसरे गेम में एक समय भारतीय जोड़ी आसान जीत की ओर से बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद उनकी एकाग्रता टूटी जिससे मलेशिया की जोड़ी मुकाबले को करीबी बनाने में सफल रही। मलेशिया की जोड़ी ने 3-9 के स्कोर पर लगातार सात अंक से 10-9 की बढ़त बनाई लेकिन दीपिका और हरिंदर ने धैर्य बरकरार रखते हुए लगातार दो अंक के साथ जीत दर्ज की। एशियाई खेलों में संभवत: अंतिम बार खेल रही दीपिका ने अपने अभियान का अंत दो पदक के साथ किया।

बैडमिंटन : प्रणय ने पक्का किया पदक , सिंधू हारीं

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय। - प्रेट्र

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय ने गुरुवार को यहां मलेशिया के ली झी जिया को तीन गेम तक चले पुरुष एकल के रोमांचक क्वार्टर फाइनल में हराकर भारत के लिए बैडमिंटन का पदक सुनिश्चित किया, लेकिन महिला एकल में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा। कमर की चोट से जूझ रहे दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी जिया को 78 मिनट चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21-16 21-23 22-20 से हराया। प्रणय का पदक नयी दिल्ली 1982 खेलों में सैयद मोदी के कांस्य के बाद एशियाई खेलों की पुरुष एकल स्पर्धा में भारत का पहला पदक है। थकान से जूझते हुए प्रणय ने निर्णायक गेम में दो मैच प्वाइंट बचाए और लगातार चार अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया। इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त के साथ एशियाई खेलों से बाहर हो गईं। दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी बिंगजियाओ के खिलाफ 47 मिनट में 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधू ने तोक्यो ओलंपिक में बिंगजियाओ को ही सीधे गेम में हराकर कांस्य पदक जीता था लेकिन चीन की खिलाड़ी ने अपनी सरजमीं पर जीत के साथ बदला चुकता किया और भारतीय खिलाड़ी से पिछले दो एशियाई खेलों के पदक के रंग को बेहतर करने का मौका छीन लिया।

Advertisement

सौरव घोषाल को रजत

चित्र - प्रेट्र

भारत के शीर्ष खिलाड़ी सौरव घोषाल को स्क्वाश एकल वर्ग में रजत से संतोष करना पड़ा। वह मलेशिया के इयेन यो एंग से 11-9, 9-11, 5-11, 7-11 से हार गए। फाइनल तक एक भी गेम न गंवाने वाले घोषाल शुरुआत में 8-6 से पिछड़ रहे थे। उन्होंने कुछ अच्छे फोरहैंड लगाकर स्कोर 8-8 किया और पहला गेम जीता। मलेशियाई खिलाड़ी ने हालांकि दूसरा गेम 11-9 से जीतकर वापसी की और तीसरे तथा चौथे गेम में घोषाल उनके सामने टिक नहीं सके। चित्र - प्रेट्र

Advertisement
Advertisement