मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीपफेक : सोशल मीडिया मंचों के प्रतिनिधियों संग बैठक आज

06:57 AM Nov 23, 2023 IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (एजेंसी)
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘डीपफेक' के मुद्दे पर सोशल मीडिया मंच के प्रतिनिधियों के साथ बृहस्पतिवार को एक बैठक बुलाई है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। यह कदम प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग पर चिंताओं और ‘डीपफेक' पर नकेल कसने के लिए डिजिटल मंचों को प्रोत्साहित करने के सरकार के संकल्प को दर्शाता है। ‘डीपफेक' में कृत्रिम मेधा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल करते हुए किसी तस्वीर या वीडियो में मौजूद व्यक्ति की जगह किसी दूसरे को दिखा दिया जाता है। इसमें इतनी समानता होती है कि असली और नकली में अंतर करना काफी मुश्किल होता है। हाल ही में, बॉलीवुड के कई कलाकारों को निशाना बनाने वाले कई ‘डीपफेक' वीडियो सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित हो गए थे।

Advertisement

Advertisement