मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लेकर गहराती सुरक्षा चिंताएं

08:04 AM Sep 24, 2024 IST

ऋतुपर्ण दवे

संचार क्रांति के दौर में दुनिया रोजाना नई-नई तकनीकों से रूबरू हो रही है। मोबाइल, जीपीएस, इंटरनेट व बिना ड्राइवर की गाड़ियां इस तकनीकी विकास का परिणाम है। अब कृत्रिम मेधा यानी एआई के इस युग में 1950 के जमाने में न्यूयॉर्क से निकले पेजर, 74 वर्ष बाद पहली बार और एक साथ सीरियल ब्लास्ट में तब्दील हो जाएंगे, भला किसने सोचा था? रेडियो फ्रिक्वेंसी पर चलने वाले पेजर का क्रेज अब न के बराबर है। लेकिन किसी पकड़ या सुराग के लिहाज से बेहद सुरक्षित पेजर का उपयोग आतंकी गतिविधियों में जरूर थोक में होने लगा। इसमें न जीपीएस होता है और न ही कोई आईपी एड्रेस, इसलिए लोकेशन ट्रेस होने का सवाल ही नहीं। इसका नंबर भी बदला जा सकता है। इसीलिए इसका पता लगाना आसान नहीं होता। बस इसी के चलते एक बड़े षड्यंत्र के तहत लेबनान में हर वो शख्स विस्फोट का शिकार हुआ जो साजिश के पेजर रखे हुए था।
चिन्ता की बात यह कि मामला पेजर तक नहीं रुका बल्कि रेडियो वॉकी-टॉकी जैसे दूसरी कम्युनिकेशन डिवाइस, यहां तक कि घरों में लगे सोलर सिस्टम, भी फटने की बातें सामने आईं। धमाकों का शक इस्राइल पर जताया जा रहा है। इन विस्फोटों को लेकर पूरी दुनिया हैरान है। इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी तनाव और बढ़ गया है। पूरे मिडल ईस्ट में युद्ध के खतरे की स्थिति बन चुकी है। वायरलेस उपकरणों में सीरियल विस्फोटों के बाद कई घरों, दुकानों व वाहनों में भी आग लग गई। एक तरह से पूरा क्षेत्र विस्फोटों की जद में आ गया। वहां अब लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को लेकर डरे हुए हैं।
हर कोई हैरान है कि पेजर जैसा साधारण उपकरण बम में कैसे बदल गया? इसको लेकर पुख्ता तौर पर तो अभी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन विस्फोट को लेकर तरह-तरह के कयास जरूर लग रहे हैं। मसलन पेजर में लगी लीथियम बैटरी शक के दायरे में है जो अत्यधिक गर्म होने पर फट सकती है। लेकिन इस थ्योरी पर भी ज्यादा भरोसा नहीं है। वहीं दूसरी दमदार आशंका ‘साजिश के पेजरों’ को बनाने के वक्त ही इनमें विस्फोटक छुपाने की है जिससे सप्लायर अनजान हो? यकीनन साजिश बहुत बड़ी रही जिसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
बैटरियों में खराबी या गुणवत्ता की कमी के चलते मोबाइल में विस्फोट तो हो जाते हैं। लेकिन एक तयशुदा वक्त पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आधारित छोटे से उपकरण में सीरियल ब्लास्ट का ट्रिगर दबना-दबाना हैरान कर रहा है। क्या किसी कोडिंग से ऐसा हो पाया? या वजह कुछ और है? ऐसी तमाम बातों की पर्तों को खुलने में वक्त लगेगा। आखिर ऐसी कौन-सी रासायनिक शृंखला प्रतिक्रिया को अंजाम दिया गया जो अलग-अलग और काफी दूर-दूर तक ट्रिगर में बदल गई?
हैकर ने ट्रिगरिंग सिग्नल भेजने के लिए कौन-सा तरीका अपनाया? फिलहाल केवल कयास हैं। रेडियो नेटवर्क से संचालित पेजर पर ऐसा कौन-सा सिग्नल भेजा गया जो बैटरियां गर्म हुईं और इतनी कि कथित तौर पर साथ रखे घातक विस्फोटक फटे। यहां एक सच जरूर है कि कुछ महीने पहले थोक में खरीदे पेजर ही फटे। ऐसे में उनमें खतरनाक ज्वलनशील विस्फोटक को छुपाने की थ्योरी जरूर बनती है। सच के लिए इंतजार करना होगा। लेकिन एक सवाल हर किसी के दिमाग में कौंधने लगा है कि अब मोबाइल या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कितने सुरक्षित हैं?
कभी लिंक क्लिक करने से खाते खाली होना तो कभी हैक हो जाना, कभी क्लोनिंग के जरिये पूरा डेटा चुरा लेना जैसी घटनाओं को लेकर दुनिया भर में साइबर सिक्योरिटी पर न केवल जोर है बल्कि पूरी गंभीरता है। इसी बीच इतना बड़ा डिजिटल अटैक बहुत बड़ी चुनौती है। इस घटना को चाहे जो नाम दें, दो देशों की दुश्मनी या दुनिया में अशांति का जिम्मेदार बताएं लेकिन इसने संचार क्रांति के दौर में बड़े दुरुपयोग का बहुत ही बड़ा मैसेज जरूर दे दिया। युद्ध की नई तकनीक रूपी पेजर अटैक ने दुनियाभर के कम्युनिकेशन सिस्टम को बहुत बड़ी चुनौती दे डाली। छोटा-सा पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसे बीपर भी कहते हैं, इतना खतरनाक हो यह बेहद हैरानी वाली बात है।
अब इसे इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर कहें, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सिग्नल का इस्तेमाल या कुछ और। रेडियो वेव से चलने वाले हजारों पेजर्स में, वॉकी-टॉकी में और फिर सोलर सिस्टम में थोक में हुए विस्फोट संचार क्रांति के लिए बड़ी चुनौती जरूर हैं। इसका भी डर है कि ऐसी घटनाओं की सूचनाएं कब कहां से आने लगें। दुनियाभर में घर-घर उपयोग हो रहे तमाम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स वजह-बेवजह शक के दायरे में आ गए। यह नई चुनौती एकाएक आ खड़ी हुई है। क्या पता आगे ऐसे गैजेट्स को बनाने की चंद देशों की हुनरमंदी और बदनीयती दुनिया भर में नई तबाही का कारण भी बने? बेहतर होगा यदि आगे ऐसा न हो। सच में दुनिया उस मोड़ पर आ खड़ी हुई है जहां समूची मानवता पर मंडरा रहा है। इस खतरे से बचाव की खातिर सुरक्षित रास्ते तलाशने ही होंगे।

Advertisement

Advertisement